Protests in Kolkata over the Citizenship Amendment Act are not taking rest. On Saturday, there was a ruckus about PM Narendra Modi's two-day tour of West Bengal. Members of SFI created a ruckus on the streets, opposing PM Modi's visit. Protests were lodged at many places in Kolkata.
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर कोलकाता में विरोध प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी के दो दिनों के पश्चिम बंगाल दौरे को लेकर जोरदार हंगामा हुआ। पीएम मोदी के दौरे का विरोध करते हुए स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के सदस्यों ने सड़कों पर जोरदार हंगामा किया। कोलकाता के कई जगहों पर विरोध दर्ज कराया गया।
#CAA #CAAProtest #ModiInKolkata